VIDEO: बिजली जैसी फुर्ती! रन लेने दौड़ीं अमेलिया, लेकिन गार्डनर की सटीक थ्रो ने किया क्लीन बोल्ड

Image Source: X

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज का मुकाबला तो वैसे ही तगड़ा है, लेकिन गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ले गार्डनर ने तो फील्डिंग से भी गेम को मजेदार बना दिया! मैच की तीसरी ओवर में जो हुआ, वो देखने लायक था।

2.5 ओवर पर धमाका
मुंबई इंडियंस की बैटर अमेलिया केर क्रीज पर थीं। गेंद उनके पैड्स के आसपास आई, केर ने हल्के हाथ से मिड ऑन की तरफ धकेला और भाग पड़ी सिंगल लेने। लेकिन उधर फुर्ती से मौजूद थीं गुजरात की कप्तान ऐश गार्डनर। उन्होंने बिजली की तेजी से बॉल पकड़ी और सीधे स्टंप्स पर निशाना साध दिया।

VIDEO:

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Women's Premier League (WPL) (@wplt20)

क्या डायरेक्ट हिट मारी गार्डनर ने! अमेलिया केर तो काफी दूर थीं क्रीज से और रनआउट होकर पवेलियन लौट गईं। गुजरात को ये पहली सफलता दिलाई उनकी कप्तान ने शानदार फील्डिंग से। मैदान पर एकदम जोश दिखा कप्तान का और टीम ने भी उनका बढ़िया साथ दिया।