WATCH: वरुण चक्रवर्ती बोले- ये विकेट पहले से बेहतर था, बस स्टंप पर गेंदबाजी करनी थी

WATCH: वरुण चक्रवर्ती बोले- ये विकेट पहले से बेहतर था, बस स्टंप पर गेंदबाजी करनी थी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। पहली पारी खत्म होने के बाद भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इनिंग ब्रेक में अपनी गेंदबाजी को लेकर बातचीत की। वरुण ने कहा कि ये विकेट पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर था। ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी, इसलिए उनकी पूरी कोशिश थी कि गेंद स्टंप लाइन पर रखें और बल्लेबाज से गलती करवाएं।

वरुण ने कहा, "मुझे डेथ ओवर्स और पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद है। वहां विकेट निकालने का ज्यादा मौका मिलता है और चुनौती भी होती है। कुलदीप, जड्डू भैया और अक्षर से बात करके मजा आ रहा है। मैं अभी टीम में नया हूं, लेकिन कोशिश है कि अच्छा बॉन्ड बना सकूं।"

हालांकि, वरुण ने ये भी बताया कि उनका दाहिना पैर थोड़ा सूजा हुआ है, लेकिन वो फोकस बनाए हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं तो ये स्कोर आसानी से चेज हो सकता है।

VIDEO:

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

मैच का ताज़ा हाल:
भारत की पारी जारी है। बिना किसी नुकसान के 13 ओवर में टीम इंडिया ने 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 41 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा, जो उनके वनडे करियर का 58वां हाफ सेंचुरी है। उनके साथ शुभमन गिल भी टिके हुए हैं और धीरे-धीरे रन बना रहे हैं।

मैच के सातवें ओवर में रोहित की तबीयत थोड़ी खराब हुई थी, ऐसा लगा कि उन्हें उल्टी आ गई, लेकिन फिजियो के आने के बाद वो वापस सेट हो गए और फिर मैदान में वही पुराना हिटमैन नजर आया। न्यूजीलैंड के बॉलर्स काफी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।

अब देखना ये है कि टीम इंडिया इस मजबूत शुरुआत को जीत में बदल पाती है या नहीं।